हार्ड डिस्क पार्टीशन क्या है? (What is a Hard Disk Partition in Hindi)
आज हम सीखेंगे की हार्ड डिस्क में पार्टीशन कैसे बनाये (How to Partition Hard Disk in Hindi) जब हम अपने कंप्यूटर या लैपटॉप में ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करते है तो उसमे आपको केवल C ड्राइव ही मिलती है, बहुत से लोगो को यह मालूम नही होता की किस तरह से हार्ड डिस्क में पार्टीशन (Hard Disk Partition) बनाया जाता है। जैसे की हम जानते है की हम कंप्यूटर में जो भी डाटा को स्टोर करते है वह डाटा हार्ड डिस्क में स्टोर होती है और हार्ड डिस्क में पार्टीशन का अर्थ यह है की हार्ड डिस्क को अलग अलग ड्राइव में बाटना जैसे D और E ड्राइव्स।
हार्ड डिस्क में पार्टीशन करने से हमे यह फायेदा मिलता है की हम अपने डाटा को अलग अलग ड्राइव्स में स्टोर रख सकते है अगर कभी हमारे ऑपरेटिंग सिस्टम में समस्या आती है और हमे ऑपरेटिंग सिस्टम को दुबारा इनस्टॉल करना परता है तो हमारा डाटा सुरक्षित रहता है क्योंकि हमने अपने डाटा को C ड्राइव में नही किसी अन्य ड्राइव में स्टोर किया है क्योंकि ऑपरेटिंग सिस्टम इंस्टालेशन के समय हमे C ड्राइव को फॉर्मेट करना परता है और अगर हम C ड्राइव में ही अपना सारा डाटा को स्टोर करेंगे तो कभी ऑपरेटिंग सिस्टम को दुबारा इनस्टॉल करना पर जाने और अगर हमने अपना डाटा का बैकअप नही लिया हो तो हमारी सारी महत्वपूर्ण डाटा डिलीट हो जाएगी इशलिये हम हार्ड डिस्क में पार्टीशन बनाते है और अपने डाटा को हार्ड डिस्क के अलग अलग भागों में मतलब अलग अलग ड्राइव्स में स्टोर करते है।
विंडोज 7 में हार्ड डिस्क के पार्टीशन कैसे करें? (How to Create a Hard Drive Partition in Windows 7)
दोस्तों, अगर आपने आज तक अपने हार्ड डिस्क में पार्टीशन नही किया तो आपको ये जरुर करना चाहिये इसके लिए आपको कोई भी सॉफ्टवेयर को डाउनलोड करने की कोई जरुँरत नही है, आप अपने विंडोज ऑपरेटिंग सिस्टम का इस्तेमाल कर बहुत आसानी से हार्ड डिस्क में पार्टीशन बना सकते है। पार्टीशन करने से आपको अनेकों फायदे होते है जैसे : सिस्टम को फॉर्मेट करने में आसानी होती है, डाटा को खोजने में आसानी होती है, आप हार्ड डिस्क ड्राइव के पार्टीशन के साइज़ को कम या ज्यादा कर सकते है, आप अपने सिस्टम में अनेक पार्टीशन बना सकते है जैसे की D, E, F, इत्यादि।
हार्ड डिस्क में पार्टीशन बनाने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करें (Follow These Steps to Create a Partition on a Hard Disk)
- सबसे पहले हम My Computer/This PC के आइकॉन पर राईट क्लिक करके “Manage” आप्शन पर क्लिक करे।
- उसके बाद एक पॉप अप विंडो खुलेगा, आपको लेफ्ट साइड में “Disk Management” का आप्शन मिलेगा उस पर क्लिक करे।
- अब आपको अपने सिस्टम के सारे पार्टीशन दीखेंगे अप आपको जिस ड्राइव में पार्टीशन बनाना है, उस पर राईट क्लिक करके “Shrink Volume” पर क्लिक कर दे।
- अब आपके सामने एक नया पॉप उप विंडो खुलेगा, जिसमे अपने नये ड्राइव की साइज़ को भरना करना है उसके बाद अंत में “Shrink” पर क्लिक कर दीजिये।
- अब आपके सामने एक नया ड्राइव बन कर तयार है, जिसका नाम “Unallocated” है, आपको उस पर राईट क्लिक करके “New Sample Volume ” पर क्लिक करना है।
- अब आपके सामने एक नया विंडो आयेगा उसमे “Next” पर तब तक क्लिक करते रहे जब तक “Finish” का आप्शन ना आ जाये।
अब “Finish” के आप्शन पर क्लिक कर दीजिये, आप “My Computer/This PC” में जाकर देख सकते आपको वहा एक नया पार्टीशन देखने को मिलेगा जिसे आप आराम से इस्तेमाल कर सकते है।
इन्हें भी देखें –
- कंप्यूटर क्या है? (What is Computer in Hindi)
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? (How to Become a Software Engineer)
- सॉफ्टवेयर क्या है और इसके प्रकार (Computer Software and its Types)
- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? (What is Operating System) हिंदी में जानें
- विंडोज 7 कैसे इनस्टॉल करे? (How to Install Windows 7 in Hindi)
- पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाये (How to Make Bootable USB Pendrive)
प्रिय पाठकों, मै आशा करता हु की आपको हमारा “हार्ड डिस्क में पार्टीशन कैसे बनाये (How to Partition Hard Disk in Hindi)” पर ये पोस्ट काफी पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे जरुर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। हमने कोशिस किया है की “हार्ड डिस्क में पार्टीशन कैसे बनाये (How to Partition Hard Disk in Hindi)” की संपूर्ण जानकारी आसान और विस्तृत रूप में वर्णन कर सके। यदि आपको और अधिक जानकारी की आवश्यकता है तो आप यहा क्लिक कर पढ़ सकते है अगर आपको कोई भी उलझन हो तो निचे कमेंट कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी. यदि आप हमसे सम्पर्क करना चाहते है या आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमसे संपर्क करे। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं, हमारी यूट्यूब चैनल देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
कृपया ध्यान दें: नीचे दिए गये “Register Now” बटन के माध्यम से आप हमे निशुल्क ज्वाइन कर सकते हैं। नवीनतम जॉब अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं और हमारे एंड्रॉइड एप्प को भी डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे इस एप्प का उद्देश्य प्रतियोगता परीक्षाओं की तयारी करने वाले छात्रों को नवीन माध्यम द्वारा ज्ञान उपलब्ध करवाना है। जिससे वह अपने मोबाइल द्वारा ही समस्त जानकारी प्राप्त कर सके, आपको हमारा यह प्रयास कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
Dear Visitors, अगर आपके पास कोई ज्ञानवर्धक जानकारी है जिससे आप लोगो के साथ बाँटना चाहते है तो हमसे संपर्क कीजिए हमें ईमेल भेजिए–[email protected] यदि पोस्ट अच्छी हुई तो हम जरूर आपके नाम के साथ उसे प्रकाशित करेंगे।