कंप्यूटर असेम्ब्लिंग क्या है? (What is Computer Assembling in Hindi)
आज हम सीखेंगे की “Computer Assemble कैसे करे? (How to Assemble a Computer in Hindi)” कंप्यूटर को असेम्बल करने में कंप्यूटर के आंतरिक और बाहरी हिस्सों को जोड़ना शामिल है। आंतरिक घटकों में मदरबोर्ड (Motherboard), रैम (RAM), डिस्क ड्राइव (Disk Drive), एसएमपीएस (SMPS) और एक्सपेंशन कार्ड्स (Expansion Cards) शामिल हैं जो कि सिस्टम केस के अंदर स्थापित होते हैं। बाहरी घटक में ऐसे उपकरण होते हैं जो की सिस्टम केस के बाहर संलग्न होते हैं, जैसे कि माउस (Mouse), कीबोर्ड (Keyboard), स्कैनर (Scanner) और प्रिंटर (Printer)।
आपको पहले एक कंप्यूटर को असेम्बल करने से पहले उन घटकों का चयन करना होगा जिन्हें आप इंस्टॉल करना चाहते हैं क्योंकि कुछ लोग बना बनाया कंप्यूटर खरीदते है तो कुछ लोग कंप्यूटर को अस्सेम्ब्ल करवाते है इसका कारण है अलग अलग कंपनियों के द्वारा बनाये गये हार्डवेयर कंपोनेंट्स पर विश्वास होना। कंप्यूटर को असेम्बल और दिस्सेम्ब्ल करने के लिए आपको अलग सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है। अगर आपको कंप्यूटर असेम्बल करना अच्छी तरह से आ गया तो आपको नॉलेज के साथ-साथ रोजगार के तोर पर भी आप काम शुरू कर सकते हैं और आप घर बैठे ही अपने कंप्यूटर को असेम्बल कर सकते है तो चलिए Computer Assemble कैसे करे सीखते है।
अनिवार्य हार्डवेयर पार्ट्स (Compulsory Hardware Parts for Computer Assembling)
- कैबिनेट/ कंप्यूटर केस (Cabinet / Computer Case)
- मदरबोर्ड (Motherboard)
- प्रोसेसर (Processor)
- CPU पंखा/हीट सिंक (CPU Fan/Heatsink)
- RAM
- SMPS
- हार्ड ड्राइव (Hard Drive)
- ऑप्टिकल ड्राइव (Optical Drive)
- ग्राफ़िक कार्ड (Graphic Card)
- IDB और SATA केबल (IDB and SATA Cable)
- माउस (Mouse)
- कीबोर्ड (Keyboard)
- मॉनिटर इत्यादि (Monitor etc.)
कंप्यूटर असेम्ब्लिंग के लिए जरूरी औजार (Tools Needed for Computer Assembling)
- मैग्नेटिक पेंचकस सेट (Magnetic Screwdriver Set)
- सुई जैसी नाक वाला प्लास (Needle Nose Pilers)
- तार काटने वाला (Wire Cutter)
- चिमटी (Tweezers)
- ब्रश (Brush)
- एंटी – स्टैटिक कलाई का पट्टा (Anti Static Wrist Strap)
वैकल्पिक, लेकिन उपयोगी औजार (Optional, But Useful Tools)
- ग्राउंड मेट या एंटी स्टेटिक कालीन (Ground Mat or Anti Static Carpet)
- बिजली का टेप (Electrical Tape)
- टॉर्च (Flashlight)
- ब्लोअर (Blower)
- थर्मल पेस्ट (Thermal Paste)
कंप्यूटर असेम्बल करने की विधि (Computer Assembling Method)
आपको एक कंप्यूटर को असेम्बल करने के लिए निम्नलिखित चरणों का पालन करना होगा:
- सबसे पहले पेंचकस की सहायता से कंप्यूटर कैबिनेट को खोल कर उसका कवर हटा दें।
- कैबिनेट में SMPS स्थापित करें।
- मदरबोर्ड पर प्रोसेसर इंस्टॉल करें।
- प्रोसेसर पर सीपीयू हीट सिंक फैन स्थापित करें।
- कैबिनेट के अंदर मदरबोर्ड रखें।
- मदरबोर्ड पर रैम मॉड्यूल स्थापित करें।
- कैबिनेट में हार्ड ड्राइव स्थापित करें।
- कैबिनेट बे में डीवीडी रोम ड्राइव स्थापित करें।
- एक्सपेंशन कार्ड स्थापित करें जैसे की –
- नेटवर्क इंटरफेस कार्ड (NIC)
- डिस्प्ले कार्ड (यदि आपके पास उपलब्ध हो)
- साउंड कार्ड (यदि आपके पास उपलब्ध हो)
- ग्राफिक कार्ड (यदि आपके पास उपलब्ध हो)
- कैबिनेट में केस पंखा स्थापित करें।
- सभी इंटरफेस और पावर कनेक्टर्स से कनेक्ट करें।
- फ्रंट पैनल कनेक्टर से कनेक्ट करें।
- मॉनिटर को VGA पोर्ट से कनेक्ट करें।
- कीबोर्ड को USB पोर्ट से कनेक्ट करें।
- माउस को USB पोर्ट से कनेक्ट करें।
- अब आपको कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना है और आपका पर्सनल कंप्यूटर तैयार है।
इन्हें भी देखें –
- कंप्यूटर क्या है? (What is Computer in Hindi)
- कंप्यूटर का इतिहास (History of Computer) हिंदी में जानें
- जनरेशन ऑफ कंप्यूटर (Generation of Computer) जाने हिंदी में
- कंप्यूटर के प्रकार (Types of Computer) और उनका विवरण संपूर्ण जानकारी
- कंप्यूटर की कार्य प्रणाली (Computer Functions) की जानकारी एवं विशेषताये
- कंप्यूटर हार्डवेयर कोर्स (Learn Computer Hardware in Hindi)
- कंप्यूटर प्रोसेसर क्या है? (What is Processor or CPU) पूरी जानकारी हिंदी में
- कंप्यूटर मेमोरी क्या है (Computer Memory And Its Types) और उनके प्रकार
- मदरबोर्ड क्या है (What is a Motherboard?) और उसके प्रकार संपूर्ण जानकारी
- SMPS क्या है (What is SMPS in Hindi) और ये कैसे कार्य करता है।
- हार्ड डिस्क क्या है और उसके प्रकार – What is Hard Disk in Hindi
- ऑप्टिकल डिस्क ड्राइव क्या है? (What is Optical Disc Drive) जाने हिंदी में
- इनपुट और आउटपुट डिवाइस क्या है (I/O Device)? – जाने हिंदी में
- BIOS क्या है? (What is BIOS in Computer) जानिए इसके उपयोग हिंदी में
- CMOS क्या है? (What Is CMOS and How it’s Work? ) हिंदी में जानें
- कंप्यूटर पोर्ट क्या है (What is Computer Port?) जाने हिंदी में
प्रिय पाठकों, मै आशा करता हु की आपको हमारा “Computer Assemble कैसे करे? (How to Assemble a Computer in Hindi)” पर ये पोस्ट काफी पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे जरुर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। हमने कोशिस किया है की “Computer Assemble कैसे करे? (How to Assemble a Computer in Hindi)” और उसकी संपूर्ण जानकारी आसन और विस्तृत रूप में वर्णन कर सके। यदि आपको और अधिक जानकारी की आवश्यकता है तो आप यहा क्लिक कर पढ़ सकते है अगर आपको कोई भी उलझन हो तो निचे कमेंट कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी. यदि आप हमसे सम्पर्क करना चाहते है या आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमसे संपर्क करे। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं, हमारी यूट्यूब चैनल देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
कृपया ध्यान दें: नीचे दिए गये “Register Now” बटन के माध्यम से आप हमे निशुल्क ज्वाइन कर सकते हैं। नवीनतम जॉब अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं और हमारे एंड्रॉइड एप्प को भी डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे इस एप्प का उद्देश्य प्रतियोगता परीक्षाओं की तयारी करने वाले छात्रों को नवीन माध्यम द्वारा ज्ञान उपलब्ध करवाना है। जिससे वह अपने मोबाइल द्वारा ही समस्त जानकारी प्राप्त कर सके, आपको हमारा यह प्रयास कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
Dear Visitors, अगर आपके पास कोई ज्ञानवर्धक जानकारी है जिससे आप लोगो के साथ बाँटना चाहते है तो हमसे संपर्क कीजिए हमें ईमेल भेजिए–[email protected] यदि पोस्ट अच्छी हुई तो हम जरूर आपके नाम के साथ उसे प्रकाशित करेंगे।