विंडोज़ 7 इनस्टॉल करने के लिए हार्डवेयर आवश्यकताएँ (Hardware Requirement to Install Windows 7)
आज हम सीखेंगे की कंप्यूटर में विंडोज 7 कैसे इनस्टॉल करे? (How to Install Windows 7 in Hindi) जैसा की आप अपने कंप्यूटर में ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने से पहले अपने कंप्यूटर का मूल्यांकन करेंगे की विंडोज़ 7 ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने के लिए न्यूनतम हार्डवेयर आवश्यकताओं से अधिक हो। विंडोज़ 7 ऑपरेटिंग सिस्टम को स्थापित करने के लिए आवश्यक हार्डवेयर विंडोज 7 के विभिन्न संस्करणों के लिए भिन्न हो सकता है। अधिकांश लोग विंडोज 7 कंप्यूटर पर एमएस ऑफिस या एडोब फोटोशॉप जैसे एप्लीकेशन्स चलाना चाहते हैं।
इन अनुप्रयोगों को चलाने के लिए अतिरिक्त मेमोरी और स्टोरेज स्पेस की आवश्यकता होती हैं। जब आप कंप्यूटर पर विंडोज़ 7 ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करना चाहते हैं, तो आपको पहले अपनी आवश्यकता के अनुसार विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम (Windows 7 Operating System) का संस्करण निर्धारित करना होगा की आप अपने कंप्यूटर पर किस प्रकार के एप्लिकेशन चलाना चाहते हैं।
विंडोज़ 7 स्टार्टर (Windows 7 Starter) और विंडोज़ 7 होम बेसिक (Windows 7 Home Basic) संस्करण को इनस्टॉल करने के लिए न्यूनतम हार्डवेयर की आवश्यकता नीचे दिए गए हैं:
- 1 GHz 32 बिट (x 86) या 64 बिट (x 64) प्रोसेसर।
- 512 MB सिस्टम मेमोरी।
- 32-बिट प्रोसेसर के लिए हार्ड डिस्क ड्राइव में 16 जीबी रिक्त स्थान और 64-बिट प्रोसेसर के लिए हार्ड डिस्क ड्राइव में 20GB रिक्त स्थान होना अनिवार्य हैं।
- ग्राफिक्स एडाप्टर जो Direct X9 Graphics और 32 MB ग्राफिक्स मेमोरी को सपोर्ट करता है।
[adinserter block=”2″]
विंडोज 7 होम बेसिक प्रीमियम (Windows 7 Home Basic Premium), प्रोफेशनल (Professional), एंटरप्राइज़ (Enterprise) और विंडोज 7 अल्टीमेट (Windows 7 Ultimate) एडिशन्स के लिए न्यूनतम हार्डवेयर आवश्यकताएं निम्नलिखित हैं।
- 1 GHz 32 बिट (x 86) या 64 बिट (x 64) प्रोसेसर।
- 1 GB सिस्टम मेमोरी।
- कम से कम 15 जीबी रिक्त स्थान के साथ एक 40 जीबी हार्ड डिस्क ड्राइव।
- एक ग्राफिक्स एडाप्टर जो Direct X9 Graphics को सपोर्ट करता है, इसमें विंडोज़ डिस्प्ले ड्राइवर (Windows Display Driver), पिक्सेल शेडर 2.0 (Pixel Shadar 2.0) 32 बिट प्रति पिक्सेल की हार्डवेयर और न्यूनतम 128 MB ग्राफिक्स मेमोरी अनिवार्य हैं।
कंप्यूटर को फ़ॉर्मेट करने से पहले सावधानियां (Precautions Before Formatting the Computer)
[adinserter block=”3″]
- अपने कंप्यूटर का बैकअप अवश्य करें। (Backup Your Computer)
- सीडी-रॉम और यूएसबी फ्लैश ड्राइव से बूट प्राथमिकता सेट करें। (Set Boot Priority from CD-ROM & USB Flash Drive)
- आईएसओ (ISO) फाइल डाउनलोड करें या आपको डिस्क खरीदनी पड़ेगी। (Download the ISO file or You Will Have to Buy the Disc)
विंडोज़ इनस्टॉल करने के लिए जरुरी चीज़े (Things Needed to Install Windows OS)
- विंडोज़ 7 की आईएसओ (ISO) इमेज (ISO image of Windows 7)
- विंडोज़ 7 की डिस्क या बूटेबल पेनड्राइव (Windows 7 Disk or Bootable PenDrive)
- प्रोडक्ट कीय (Product key)
कंप्यूटर में विंडोज 7 को इनस्टॉल करने का तरीका (Method of Installing Windows 7 in a Computer)
कंप्यूटर में विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल करने से हमारा तात्पर्य यह है की किसी भी इंस्टॉलिंग मीडिया से Setup.exe रन कराने की प्रक्रिया होती है। जैसे डीवीडी रॉम (DVD-ROM), यूएसबी स्टोरेज डिवाइस (USB Storage Device), नेटवर्क शेयर (Network Share) और डब्ल्यूडीएस सर्वर (WDS Server)।
[adinserter block=”4″]
- सबसे पहले अपने कंप्यूटर के बायोस में जाये, इसके लिए आपने कीबोर्ड से F2, F10, F12, DEL, ESC आदि बटनों को दबाकर (यह आपके कंप्यूटर के मदरबोर्ड निर्माता पर निर्भर करता है) बायोस में प्रवेश कर सकते है और बूट आप्शन मेनू की सहायता से बूट प्राथमिकता सीडी-रॉम ड्राइव या यूएसबी फ्लैश ड्राइव सेट कर सेटिंग्स सेव कर दे।
- CD/DVD ड्राइव या पेन ड्राइव को कंप्यूटर से जोड़ दें और कंप्यूटर को रीस्टार्ट कर दे।
- जब आपका कंप्यूटर शुरू होगा तो आप देखेंगे की विंडोज इंस्टालेशन फाइल्स लोड होना शुरू हो जायेगा।
- उसके बाद जब विंडोज सेटअप (Windows Setup) लोड हो जाए तब अपनी पसंद की भाषा (language) चुने और Next पर क्लिक करें।
- अब अगली स्क्रीन पर एक विंडो प्रदर्शित होगी तब Install Now पर क्लिक करें।
- विंडोज 7 सेटअप की प्रक्रिया अब शुरु हो चुकी है, 1 से 2 मिनट तक इंतज़ार करें।
- अगली स्क्रीन एक Microsoft Software License Terms वाला टेक्स्ट बॉक्स है, जिसमें विंडोज 7 सॉफ्टवेयर लाइसेंस शामिल है। I accept the license terms को चेक करें कि आप शर्तों से सहमत हैं और और Next पर क्लिक करें।
- अगली स्क्रीन पर किस प्रकार के इंस्टालेशन चाहते हैं? Custom (Advanced) इंस्टॉलेशन चुनें।
- आगे आपसे पूछा जायेगा की विंडोज 7 आपको हार्ड ड्राइव के किस पार्टिशन पर इंस्टॉल करना है, इसमें C ड्राइव चुनें।
- अब C ड्राइव को सेलेक्ट करे और Drive options (advanced) में Format पर क्लिक करें, C ड्राइव फॉर्मेट हो जाएगी। इसके बाद दुबारा C ड्राइव को सेलेक्ट करे और Next पर क्लिक करें।
- अब आपके कंप्यूटर में Windows 7 Installation स्टार्ट हो गया है और इसमें कुछ समय लगेगा, यह प्रक्रिया आपके कंप्यूटर की गति पर निर्भर करता है, इसमें 5 से 30 मिनट तक समय लग सकता है।
- Installation के दौरान आपका कंप्यूटर कई बार आटोमेटिक रीस्टार्ट होगा। इसलिए घबराकर किसी भी प्रकार की गलती ना करे,
प्रोसेस पूरा होने तक इंतज़ार करे आपको कुछ भी छूना नहीं है। - Installation प्रक्रिया पूरी होने के बाद, आपको कंप्यूटर का User Name सेट करना है और Next पर क्लिक करें।
- उसके बाद Password सेट करे और Next पर क्लिक करें।
- अगली स्क्रीन पर आपको Product Key डालना है और Next पर क्लिक करें। अगर आप प्रोडक्ट “की (Key)” नही डालते है तो विंडोज 30 दिन के ट्रायल पर चलेगी और 30 दिन के बाद Deactivate हो जायेगी।
- अब अगली स्क्रीन पर आपसे Windows Update की सेटिंग्स पूछी जाएगी वहां, आप Use Recommended Settings को सेलेक्ट कर दे।
- डेट और टाइम सेट करे (भारत के लिए UTC+5:30)
- अगर आपका कंप्यूटर नेटवर्क से जुड़ा हो तो Work/Public /Home तीनों में से तो पब्लिक नेटवर्क (Public Network) को चुने।
- मुबारक हो, आपके कंप्यूटर में विंडोज 7 ऑपरेटिंग सिस्टम इनस्टॉल हो चुका है, अब अपने जरुरत के अनुसार Drivers और Application Softwares इनस्टॉल कर सकते है, अब यह आपके दैनिक उपयोग के लिए तैयार है।
इन्हें भी देखें –
- कंप्यूटर क्या है? (What is Computer in Hindi)
- Computer Assemble कैसे करे? (How to Assemble a Computer)
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? (How to Become a Software Engineer)
- सॉफ्टवेयर क्या है और इसके प्रकार (Computer Software and its Types)
- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? (What is Operating System) हिंदी में जानें
प्रिय पाठकों, मै आशा करता हु की आपको हमारा कंप्यूटर में विंडोज 7 कैसे इनस्टॉल करे? (How to Install Windows 7 in Hindi) पर ये पोस्ट काफी पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे जरुर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। हमने कोशिस किया है की “विंडोज 7 कैसे इनस्टॉल करे?” की संपूर्ण जानकारी आसान और विस्तृत रूप में वर्णन कर सके। यदि आपको और अधिक जानकारी की आवश्यकता है तो आप यहा क्लिक कर पढ़ सकते है अगर आपको कोई भी उलझन हो तो निचे कमेंट कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी. यदि आप हमसे सम्पर्क करना चाहते है या आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमसे संपर्क करे। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं, हमारी यूट्यूब चैनल देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
कृपया ध्यान दें: नीचे दिए गये “Register Now” बटन के माध्यम से आप हमे निशुल्क ज्वाइन कर सकते हैं। नवीनतम जॉब अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं और हमारे एंड्रॉइड एप्प को भी डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे इस एप्प का उद्देश्य प्रतियोगता परीक्षाओं की तयारी करने वाले छात्रों को नवीन माध्यम द्वारा ज्ञान उपलब्ध करवाना है। जिससे वह अपने मोबाइल द्वारा ही समस्त जानकारी प्राप्त कर सके, आपको हमारा यह प्रयास कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
Dear Visitors, अगर आपके पास कोई ज्ञानवर्धक जानकारी है जिससे आप लोगो के साथ बाँटना चाहते है तो हमसे संपर्क कीजिए हमें ईमेल भेजिए–[email protected] यदि पोस्ट अच्छी हुई तो हम जरूर आपके नाम के साथ उसे प्रकाशित करेंगे।