कृति देव हिंदी फॉण्ट क्या है? (What is Kruti Dev Hindi Font)
कृति देव हिंदी फॉण्ट चार्ट डाउनलोड (Kruti Dev Hindi Font Shortcut Keys Chart Download) – आज हम आपके लिए “कृति देव हिंदी टाइपिंग कोड चार्ट” लेकर आये है। जैसा की हम जानते है की “कृति देव (Kruti Dev)” सबसे लोकप्रिय हिंदी फॉण्ट में से एक है। यह फॉण्ट आमतौर पर कई उत्तर भारतीय राज्यों में उपयोग किया जाता है जैसे की मध्य प्रदेश, हरियाणा, राजस्थान और भारत के कई अन्य राज्य जैसे बिहार और उतर प्रदेश में कृति देव मानक हिंदी फॉण्ट हैं।
इन राज्यों में टाइपिंग (Typing) के अधिकांश सरकारी और गैर सरकारी परीक्षण कृति देव और मंगल फ़ॉन्ट में किए जाते हैं। कृति देव हिंदी फॉण्ट सर्वाधिक इस्तेमाल किया जाने वाला हिंदी फॉण्ट है। आप कृति देव हिंदी फॉण्ट की कीमत के बारे में चिंतित नहीं हों क्योंकि यह आपको बिल्कुल मुफ्त में उपलब्ध है, इसीलिए इस हिंदी फॉण्ट (Hindi Font) का इस्तेमाल सबसे ज्यादा हिंदी टाइपिंग (Hindi Typing) में किया जाता है।
कृति देव फॉण्ट (Kruti Dev Font) डेवलिस फॉण्ट (DevLys Font) पर काम करता है। उत्तर भारतीय राज्यों में कई सार्वजनिक सेवा आयोग परीक्षाएं जैसे की क्लर्क (Clerk), स्टैनोग्राफर (Stenographer), डाटा एन्ट्री ऑपरेटर (Data Entry operator) आदि की हिंदी टाइपिंग की जांच परीक्षा (Hindi Typing Test) में कृति देव फॉण्ट या डेवलिस फॉण्ट का उपयोग किया जाता है।
कृति देव और डेवलिस फॉण्ट एक समान कीबोर्ड लेआउट साझा करते हैं। इसलिए यदि कोई उम्मीदवार ने कृति देव फॉण्ट में अभ्यास किया है तो वह आसानी से डेवलिस फॉण्ट को भी संभाल सकता है। हिंदी में टाइपिंग करना आसान नहीं होता है, हिंदी टाइपिंग के लिए नियमित अभ्यास बहुत महत्वपूर्ण है। नियमित रूप से अभ्यास के बिना भी आप हिंदी टाइपिंग सीख सकते हैं लेकिन आप टाइपिंग स्पीड प्राप्त नहीं कर सकते, इसलिए यदि आपको हिंदी टाइपिंग सीखना है तो नियमित रूप से अभ्यास जरुर करें।
आज हम आपके लिये “कृति देव हिंदी फॉण्ट चार्ट (Kruti Dev Hindi Typing Keyboard Chart)” लेकर आये है, जिसे डाउनलोड कर आप बहुत आसानी से नियमित रूप से अभ्यास कर सकते है। आप इस चार्ट को प्रिन्ट (Print) कर लीजिये और इसे देख कर बार-बार अभ्यास कीजिये, 10-15 दिनों में आप हिंदी टाइपिंग सिख जायेंगे और नियमित अभ्यास करने से आपकी टाइपिंग की स्पीड भी बढ़ जायेगी। यदि आप प्रयास करेंगे तो जल्दी सीख जायेंगे।
कृति देव हिंदी टाइपिंग फॉण्ट चार्ट (Kruti Dev Hindi Typing Font Chart)
जैसा की आप जानते ही होंगे की हिंदी टाइपिंग सिखने के दौरान काफी दिक्कत आती है, क्योंकि जब आप हिंदी में टाइपिंग करते है तब कुछ हिंदी वर्ण (Hindi Characters) आपके कीबोर्ड (Keyboard) पर दिखाई नहीं देते और न ही वे मौजूद रहते हैं। कंप्यूटर के कीबोर्ड में कई छिपी हुई विशेषताओं में से एक शॉर्टकट टाइपिंग (Shortcut Typing) की सुविधा भी है, जिसे Alt और कुछ अंक (Alt Code Shortcut) का इस्तेमाल कर हम हिंदी के वर्ण को आसानी से टाइप कर सकते है।
नीचे सभी शॉर्टकट कुंजियाँ (Shortcut Keys) हैं जिसे आप बहुत आसानी से उपयोग करके हिंदी टाइपिंग (Hindi Typing) सीख सकते हैं। अगर आपने हिंदी टाइपिंग सीखना अभी शुरू ही किया है तो आप इस कृति देव हिंदी टाइपिंग कोड चार्ट को डाउनलोड (Download) या प्रिन्ट (Print) कर अभ्यास कीजिये आपको बहुत सहायता मिलेगी।
कृति देव हिंदी फॉण्ट डाउनलोड (Kruti Dev Hindi Font Download)
कृति देव हिंदी फ़ॉन्ट एक प्रसिद्ध फ़ॉन्ट है जिसका उपयोग भारत में विभिन्न परीक्षाओं में किया जाता है। जिसे आप यहाँ से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। हमने कृति देव के सभी फॉन्ट एकत्र किए हैं और एक ज़िप फ़ाइल बनाई है, आप इसे बहुत आसानी से डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं और ऊपर दिए गए कृति देव हिंदी टाइपिंग चार्ट (Kruti Dev Hindi Typing Chart) को डाउनलोड और प्रिंट करके भी अभ्यास कर सकते हैं। यह आपकी टाइपिंग की गति में सुधार करेगा क्योंकि कृतिदेव फॉन्ट का उपयोग डीटीपी (DTP) और ग्राफिक्स (Graphics) के काम में बड़े पैमाने पर किया जाता है।
जैसा कि हम जानते हैं की कृति देव एक नॉन-यूनिकोड (Non-Unicode) हिन्दी फ़ॉन्ट है। इसका उपयोग डीटीपी (DTP) और ग्राफिक डिजाइनिंग (Graphic Designing) में बहुतायत में किया जाता है। जिसे आप मुफ्त में डाउनलोड और उपयोग कर सकते हैं। उत्तर भारतीय राज्यों (North Indian States) में कृतिदेव फ़ॉन्ट का उपयोग करके क्लर्क, स्टेनोग्राफर, डेटा एंट्री ऑपरेटर आदि की टाइपिंग परीक्षा (Hindi Typing Exam) आयोजित की जाती हैं।
आप अपने हिंदी लेखों को कृति देव हिंदी फॉण्ट (Kruti Dev Hindi Font) से मंगल फॉण्ट (mangal Hindi Font) में बहुत आसानी से ऑनलाइन कन्वर्ट कर सकते है, आप इस वेबसाइट पर जाकर कृति देव हिंदी फॉण्ट से मंगल फॉण्ट में अपने लेखों को ऑनलाइन कन्वर्ट कर सकते है।
कृति देव हिंदी फॉण्ट के विकल्प (Kruti Dev Hindi Font Alternatives)
- डेवलिस फॉण्ट (DevLys Font)
- कृष्णा फॉण्ट (Krishna Font)
- मंगल फॉण्ट (Mangal Font)
- चाणक्या फॉण्ट (Chanakya Font)
- चंद्रा फॉण्ट (Chandra Font)
- भारतवाणी फॉण्ट (BharatVani Font)
- कणिका फॉण्ट (Kanika Font)
- शिवाजी फॉण्ट (Shivaji Font)
- अम्मा फॉण्ट (Amma Font)
- कोकिला फॉण्ट (Kokila Font by Microsoft)
इन्हें भी देखें –
- कंप्यूटर क्या है? (What is Computer in Hindi)
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? (How to Become a Software Engineer)
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है, कैसे सीखें? (What is Computer Programming in Hindi)
- C प्रोग्रामिंग क्या है, कैसे सीखें? (C/C++ Programming in Hindi)
- C प्रोग्रामिंग भाषा का परिचय (Overview of C Programming Language)
- Data Types in C Programming in Hindi – जाने हिंदी में
- C++ प्रोग्रामिंग क्या है, कैसे सीखें? (C++ Programming in Hindi)
- जावा प्रोग्रामिंग क्या है, कैसे सीखें? (Java Programming in Hindi)
- डाटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम क्या है? (What is DBMS in Hindi)
- विज़ुअल बेसिक डॉटनेट क्या है? (What is VB.Net in Hindi)
- बाइनरी नंबर सिस्टम क्या है? (Binary Number System in Hindi)
- ASCII कोड क्या है? (What is ASCII Code in Hindi)
प्रिय पाठकों, मै आशा करता हूँ की आपको हमारी कृति देव हिंदी फॉण्ट चार्ट डाउनलोड (Kruti Dev Hindi Font Shortcut Keys Chart Download) पर यह पोस्ट बहुत पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे जरुर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। हमने कोशिस किया है की “कृति देव हिंदी फॉण्ट चार्ट डाउनलोड (Kruti Dev Hindi Font Shortcut Keys Chart Download)“ की संपूर्ण जानकारी आसान और विस्तृत रूप में वर्णन कर सके। यदि आपको और अधिक जानकारी की आवश्यकता है तो आप यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते है, अगर आपको कोई भी उलझन हो तो निचे कमेंट कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी. यदि आप हमसे सम्पर्क करना चाहते है या आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमसे संपर्क करे। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं, हमारी यूट्यूब चैनल देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
कृपया ध्यान दें: नीचे दिए गये “Register Now” बटन के माध्यम से आप हमे निशुल्क ज्वाइन कर सकते हैं। नवीनतम जॉब अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं और हमारे एंड्रॉइड एप्प को भी डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे इस एप्प का उद्देश्य प्रतियोगता परीक्षाओं की तयारी करने वाले छात्रों को नवीन माध्यम द्वारा ज्ञान उपलब्ध करवाना है। जिससे वह अपने मोबाइल द्वारा ही समस्त जानकारी प्राप्त कर सके, आपको हमारा यह प्रयास कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
Dear Visitors, अगर आपके पास कोई ज्ञानवर्धक जानकारी है जिससे आप लोगो के साथ बाँटना चाहते है तो हमसे संपर्क कीजिए हमें ईमेल भेजिए–[email protected] यदि पोस्ट अच्छी हुई तो हम जरूर आपके नाम के साथ उसे प्रकाशित करेंगे।