नंबर सिस्टम क्या है? (What is Number System in Hindi)
आज हम सीखेंगे की कंप्यूटर संख्या प्रणाली क्या है? (What is Computer Number System in Hindi) जैसे की हम जानते है की हम जो भी कंप्यूटर को इनपुट (Input) देते है, वह कंप्यूटर बाइनरी नंबर सिस्टम (0,1) में समझता है अर्थात हम जो भी शब्द या अक्षर के रूप में कंप्यूटर को इनपुट देते है, कंप्यूटर उसे बाइनरी नंबर सिस्टम यानि 0,1 में कन्वर्ट (Convert) करता है।
हमारे द्वारा दिये गये इनपुट को कंप्यूटर बाइनरी नंबर सिस्टम (द्विआधारी संख्या प्रणाली) में बदलता है, उसके बाद वह डाटा इलेक्ट्रोनिक पल्स (Electronic Pulse) में बदल जाती है और कंप्यूटर के परिपथ (Circuit) में धारा प्रवाहित होती है जहाँ 1 का मतलब “Switch ON” होता है और 0 का मतलब “Switch OFF” होता है।
कंप्यूटर की सभी की सभी कार्यप्रणाली इन्हीं दो संकेतो (0,1) पर निर्भर करती है, अब आप बाइनरी नंबर सिस्टम क्या हैं? (What is Binary Number System?) अब हम जानेंगे की कंप्यूटर संख्या प्रणाली क्या है? (What is Computer Number System?) हम आपस में बातचीत (Conversation) करने के लिए भाषा (Language) का इस्तेमाल करते है ठीक उसी तरह से कंप्यूटर हमारी भाषा को समझ नही सकता।
वह केवल द्विआधारी संख्या पद्धति यानि बाइनरी नंबर सिस्टम (0,1) पर काम करता है क्योंकि इलेक्ट्रॉनिक्स (Electronics) के अनुसार कोई भी सिगनल (Signal) या तोह चालू (ON) हो सकता या तोह बंद (OFF) अवस्था में हो सकता है।
कंप्यूटर संख्या प्रणाली कंप्यूटर सिस्टम आर्किटेक्चर (Computer System Architecture) में संख्याओं का प्रतिनिधित्व करने की तकनीक हैं, जिसे हम कंप्यूटर संख्या प्रणाली (नंबर सिस्टम) के नाम से परिभाषित करते है।
नंबर सिस्टम के प्रकार (Types of Number System in Hindi)
- Binary Number System (द्विआधारी संख्या प्रणाली) : बाइनरी नंबर सिस्टम में केवल दो अंक ‘0‘ और ‘1‘ होते हैं। इस द्विआधारी संख्या प्रणाली को बेस 2 नंबर सिस्टम (Base 2 Number System) भी कहते है क्योंकि द्विआधारी संख्या प्रणाली का आधार 2 है, क्योंकि इसमें केवल दो अंक हैं।
- Octal Number System (ऑक्टल संख्या प्रणाली) : ऑक्टल संख्या प्रणाली में केवल आठ (8) अंक 0 से 7 होते हैं। प्रत्येक संख्या 0,1,2,3,4,5,6 और 7 के साथ इस नंबर प्रणाली में दर्शाती है इसका Base 8 होता है। ऑक्टल नंबर सिस्टम का आधार 8 है क्योंकि इसमें केवल 8 अंक हैं।
- Decimal Number System (दशमलव संख्या प्रणाली) : दशमलव संख्या प्रणाली में 0 से 9 तक केवल दस (10) अंक होते हैं। प्रत्येक संख्या इस संख्या प्रणाली में 0,1,2,3,4,5,6, 7,8 और 9 के साथ दर्शाती है इसका Base 10 होता है। दशमलव संख्या प्रणाली का आधार 10 है, क्योंकि इसमें केवल 10 अंक हैं।
- Hexadecimal Number System (हेक्साडेसिमल संख्या प्रणाली) : हेक्साडेसिमल संख्या प्रणाली में सोलह (16) अल्फ़ान्यूमेरिक मान (Alphanumeric Values) 0 से 9 और A से F होते हैं। प्रत्येक नंबर 0,1,2,3,4,5,6, 7, 9, 9, A,B,C,D,E और F इस संख्या प्रणाली के साथ दर्शाता है इसका Base 16 होता है। हेक्साडेसिमल संख्या प्रणाली का आधार 16 है, क्योंकि इसमें 16 अल्फ़ान्यूमेरिक मान हैं। यहां A 10 है, B 11 है, C 12 है, D 13 है, E 14 है और F 15 है।
उदाहरण: 101100 चरण 1: 1x25 + 0x24 + 1x23 + 1x22 + 0x21 + 0x20 चरण 2: 1x32 + 0x16 + 1x8 + 1x4 + 0x2 + 0x1 = 32 + 0 + 8 + 4 + 0 + 0 चरण 3: ऊपर लिखे गए नंबरों को जोड़ें: 32 + 0 + 8 + 4 + 0 + 0 = 44. यह बाइनरी संख्या 101100 के दशमलव बराबर है।
इन्हें भी देखें –
- कंप्यूटर क्या है? (What is Computer in Hindi)
- सॉफ्टवेयर इंजीनियर कैसे बने? (How to Become a Software Engineer)
- कंप्यूटर प्रोग्रामिंग क्या है, कैसे सीखें? (What is Computer Programming in Hindi)
- C प्रोग्रामिंग क्या है, कैसे सीखें? (C/C++ Programming in Hindi)
- C++ प्रोग्रामिंग क्या है, कैसे सीखें? (C++ Programming in Hindi)
- जावा प्रोग्रामिंग क्या है, कैसे सीखें? (Java Programming in Hindi)
- ऑपरेटिंग सिस्टम क्या है? (What is Operating System) हिंदी में जानें
- पेन ड्राइव को बूटेबल कैसे बनाये (How to Make Bootable USB Pendrive)
- हार्ड डिस्क में पार्टीशन कैसे बनाये? (How to Partition a Hard Drive)
प्रिय पाठकों, मै आशा करता हु की आपको हमारा बाइनरी नंबर सिस्टम क्या है? पर ये पोस्ट काफी पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे जरुर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। हमने कोशिस किया है की “बाइनरी नंबर सिस्टम क्या है?“ की संपूर्ण जानकारी आसान और विस्तृत रूप में वर्णन कर सके। यदि आपको और अधिक जानकारी की आवश्यकता है तो आप यहाँ क्लिक कर पढ़ सकते है अगर आपको कोई भी उलझन हो तो निचे कमेंट कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी. यदि आप हमसे सम्पर्क करना चाहते है या आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमसे संपर्क करे। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं, हमारी यूट्यूब चैनल देखने के लिए यहाँ क्लिक करे।
कृपया ध्यान दें: नीचे दिए गये “Register Now” बटन के माध्यम से आप हमे निशुल्क ज्वाइन कर सकते हैं। नवीनतम जॉब अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं और हमारे एंड्रॉइड एप्प को भी डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे इस एप्प का उद्देश्य प्रतियोगता परीक्षाओं की तयारी करने वाले छात्रों को नवीन माध्यम द्वारा ज्ञान उपलब्ध करवाना है। जिससे वह अपने मोबाइल द्वारा ही समस्त जानकारी प्राप्त कर सके, आपको हमारा यह प्रयास कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।
Dear Visitors, अगर आपके पास कोई ज्ञानवर्धक जानकारी है जिससे आप लोगो के साथ बाँटना चाहते है तो हमसे संपर्क कीजिए हमें ईमेल भेजिए–[email protected] यदि पोस्ट अच्छी हुई तो हम जरूर आपके नाम के साथ उसे प्रकाशित करेंगे।