CMOS क्या है? जानिये सब कुछ हिंदी में।

CMOS क्या होता है? (What is CMOS in Hindi)

आज हम जानेंगे की CMOS क्या है? (What is CMOS in Hindi)सीएमओएस (CMOS) फुल फॉर्म की जानकारी (What is The Full form of CMOS in Hindi), कंप्यूटर सिस्टम में CMOS की आवश्यकता क्यों होती है? (Why CMOS is Used in Computers) और इसका कार्य क्या होता है? (What is The Use of CMOS in Computer) आदि। इस पोस्ट में, मैं “CMOS” से संबंधित कुछ ऐसे सवालों का जवाब देने जा रहा हूं। मुझे आशा है कि आपको निश्चित रूप से आपका जवाब मिल जायेगा।

what is cmos battery in hindi

सीएमओएस (CMOS) “Complementary Metal Oxide Semiconductor” यह मदरबोर्ड का एक भौतिक भाग है जो एक विशेष प्रकार की मेमोरी चिप होती है जो एक बैटरी द्वारा संचालित होता है, तब भी जब पीसी बंद हो जाता है, यह चिप जानकारी संग्रहीत करता है जो आपके कंप्यूटर के समय और दिनांक सेटिंग्स को संग्रहीत रखता है यह एक उन्नत चिप टेक्नोलॉजी है जो बहुत कम बिजली पर काम करता है इसलिए बैटरी एक लंबे समय तक चलती है जो अच्छा है, क्योंकि कंप्यूटर या लैपटॉप को खोल कर मदरबोर्ड के CMOS चिप को बदलना एक गैर तकनीकी उपयोगकर्ता के लिए काफी जटिल कार्य है अगर आपके कंप्यूटर के समय और दिनांक सेटिंग्स बार बार बदल जाते है जो इसका सीधा सा मतलब ये है की आपके मदरबोर्ड पर स्थित सीएमओएस बैटरी फ़ैल है अर्थात CMOS बैटरी अपनी शक्ति खो चुका है हमे उसे बदलने की जरुरत है CMOS आपको कंप्यूटर को समय और दिनांक सेटिंग्स को संग्रहीत करने में सक्षम बनाता है। सीएमओएस बैटरी एक सिक्के के आकार का लिथियम आयन बैटरी होता है।

यदि आपका CMOS बैटरी फ़ैल हो जाता है, तो आपका कंप्यूटर बंद होने पर आपकी BIOS सेटिंग उनके डिफ़ॉल्ट पर रीसेट हो जाएंगी क्यूंकि CMOS एक चिप होता है जब भी आप अपने कंप्यूटर के BIOS कॉन्फ़िगरेशन को चेंज करते हैं तो वह सेटिंग्स बायोस चिप पर नही इसके बजाय, CMOS चिप पर संग्रहीत होता है इसमें 256 बाइट्स डाटा स्टोर करने की क्षमता होती है हर बार कंप्यूटर रिस्‍टार्ट या पॉवर ऑन होने पर, कंप्यूटर इस कॉन्फ़िगरेशन को याद रख सके इसके लिए CMOS बैटरी लगातार CMOS चिप को पॉवर सप्लाई करता रहता है यह 3 volts पॉवर करती है यह दस साल तक बिना बैटरी बैटरी बदले लगातार पॉवर सप्लाई करती रहती है भले ही कंप्यूटर बंद हो या चालू तो चलिए अब CMOS बैटरी का पूरा नाम जानते है।

[adinserter block=”2″]

CMOS का पूरा नाम क्या है? (What is the Full Form of CMOS)

सीएमओएस (CMOS) का पूरा नाम है “Complementary Metal Oxide Semiconductor” है जिसे हिंदी में “पूरक धातु-ऑक्साइड सेमीकंडक्टर” कहते है यह एक अर्धचालक चिप है जो बैटरी से संचालित होता है तो चलिए सीएमओएस (CMOS) का फुल फॉर्म जाने के बाद आपसे इसके उपयोग के बारे में जानते है।

CMOS का उपयोग क्या है? (What is the Use of CMOS)

[adinserter block=”3″]

CMOS सेटअप आपको सिस्टम की मूल सेटिंग्स सेट करने में सक्षम बनाता है। जैसे दिनांक और समय आप CMOS सेटअप विकल्पों का उपयोग करके हार्ड डिस्क के लिए सेटिंग्स दर्ज कर सकते हैं। CMOS सेटअप पृष्ठ निम्न विकल्पों को प्रदर्शित करता है:

  • Date: सिस्टम दिनांक सेट करता है।
  • Time: सिस्टम समय सेट करता है।
  • SATA1: प्राथमिक SATA चैनलों से जुड़े उपकरणों को कॉन्फ़िगर करता है।
  • SATA2: कनेक्टेड डिवाइस को दूसरे SATA चैनलों को कॉन्फ़िगर करता है।
  • E-SATA1: कनेक्टेड डिवाइस को बाहरी प्राथमिक SATA चैनलों को कॉन्फ़िगर करता है।
  • System Information: हार्डवेयर के बारे में सभी जानकारी प्रदान करता है यह सिस्टम में कुल मेमोरी को भी दिखाता है।
CMOS बैटरी की लाइफ कितनी होती है? (What is the Average Lifespan of a CMOS Battery?)

CMOS बैटरी की लाइफ लगभग 5-10 साल होती है। हालांकि, यह उपयोग और वातावरण के आधार पर भिन्न हो सकता है जिसमें कंप्यूटर का उपयोग होता है। CMOS चिप आपके कंप्यूटर की हार्ड डिस्क ड्राइव, तिथि और समय को संग्रहीत करता है, इसलिए CMOS बैटरी कभी फ़ैल नहीं होना चाहिए।

क्या होता है जब CMOS बैटरी फेल हो जाती है? (What Happens When CMOS Battery Fails?)

[adinserter block=”4″]

ऐसा नही है की CMOS बैटरी के फैल हो जाने पर कंप्यूटर अपना काम करना बंद कर देगा नही हम जब भी अपने कंप्यूटर के BIOS कॉन्फ़िगरेशन को चेंज करके SAVE करेंगे वो सेटिंग्स तब तक ही CMOS चिप में मौजूद रहेगी जब तक CMOS चिप को पॉवर मिलता रहेगा मगर जैसे ही कंप्यूटर रीस्टार्ट होगा वो सेटिंग्स डिफ़ॉल्ट पर रीसेट हो जाएंगी कुंकी जब कंप्यूटर बंद अवस्था में था तब CMOS बैटरी फ़ैल होने के कारण पॉवर सप्लाई नही कर सकी और BIOS सेटिंग डिफ़ॉल्ट पर रीसेट हो गयी इसीलिए CMOS बैटरी फ़ैल नही होना चाहिए इससे समय और दिनांक, Boot Device Priority आदि अन्य फ़ंक्शन रीसेट हो जाएंगे।

चलिए अब आपको मैं एक ट्रिक सिखाता हु मान लीजिये आपने अपने BIOS की सेटिंग्स गलत कॉन्फ़िगर कर दी अब आपके कंप्यूटर सिस्टम मे समस्या हो रही है आप BIOS डिफ़ॉल्ट सेटिंग भूल चुके है और अब आप टेंशन मे है और चाहते है की BIOS सेटिंग्स को डिफ़ॉल्ट पर रीसेट कर दु तो आप सबसे अच्छा अपने कंप्यूटर के CPU को खोल कर मदरबोर्ड पर स्थित CMOS बैटरी को निकाल कर दुबारा लगा दे CMOS चिप पॉवर सप्लाई के अभाव में डिफ़ॉल्ट सेटिंग्स पर रीसेट हो जाएंगी और इस तरह से आप BIOS/CMOS से सम्बंधित समस्याओं का आसनी से समाधान कर सकते है।

इन्हें भी देखें –

प्रिय पाठकों, मै आशा करता हु की आपको हमारा CMOS क्या है? और इसके उपयोग पर ये पोस्ट काफी पसंद आया होगा। अगर आपको यह पोस्ट अच्छा लगा हो तो इसे जरुर अपने दोस्तों के साथ शेयर करे। हमने कोशिस किया है की CMOS क्या है? और उसकी संपूर्ण जानकारी आसन और विस्तृत रूप में वर्णन कर सके। यदि आपको और अधिक जानकारी की आवश्यकता है तो आप यहा क्लिक कर पढ़ सकते है अगर आपको कोई भी उलझन हो तो निचे कमेंट कर सूचित करें, आपको तुरंत सही और सटीक सुचना आपके इच्छित विषय से सम्बंधित दी जाएगी. यदि आप हमसे सम्पर्क करना चाहते है या आपके पास कोई सुझाव है तो आप हमसे संपर्क करे। हम आपके सुझाव का स्वागत करते हैं, हमारी यूट्यूब चैनल देखने के लिए यहाँ क्लिक करे

कृपया ध्यान दें: नीचे दिए गये “Register Now” बटन के माध्यम से आप हमे निशुल्क ज्वाइन कर सकते हैं। नवीनतम जॉब अपडेट पाने के लिए आप हमारे फेसबुक ग्रुप को जॉइन कर सकते हैं और हमारे एंड्रॉइड एप्प को भी डाउनलोड कर सकते हैं। हमारे इस एप्प का उद्देश्य प्रतियोगता परीक्षाओं की तयारी करने वाले छात्रों को नवीन माध्यम द्वारा ज्ञान उपलब्ध करवाना है। जिससे वह अपने मोबाइल द्वारा ही समस्त जानकारी प्राप्त कर सके, आपको हमारा यह प्रयास कैसा लगा, हमें कमेंट में जरूर बताएं।

register-button

Dear Visitors, अगर आपके पास कोई ज्ञानवर्धक जानकारी है जिससे आप लोगो के साथ बाँटना चाहते है तो हमसे संपर्क कीजिए हमें ईमेल भेजिए–[email protected] यदि पोस्ट अच्छी हुई तो हम जरूर आपके नाम के साथ उसे प्रकाशित करेंगे।

[adinserter block=”4″]
आशा है आपको ये शानदार पोस्ट पसंद आई होगी।
इसे अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें, Sharing Button पोस्ट के निचे है।

Shivam Pandey is a Software Engineer and a Professional Blogger. He is "CCNA", "MCSE" & "RHCE" certified and is currently working as a Full Stack Java Developer at Tata Consultancy Services Limited (TCS).

1 thought on “CMOS क्या है? जानिये सब कुछ हिंदी में।”

Leave a Comment